हमीरपुर, 05 मई (ए)। यूपी के हमीरपुर जिले के राठ में प्रधानी का चुनाव जीत कर जश्न मना रहे समर्थकों ने गांव की एक लड़की को जबरन डीजे पर नचाया। इस दौरान विरोध करने पर लड़की व उसके पिता से मारपीट कर महिलाओं से अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है । इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मझगवां थाने के खड़ाखर गांव निवासी एक महिला ने बताया रविवार को गांव में प्रधान पद का चुनाव जीतने पर कुछ लोगों ने उनके दरवाजे पर गोले दागे। आरोपी रात भर भद्दी-भद्दी नारेबाजी करते रहे। दरवाजे के बाहर हुड़दंग होने पर पति-पत्नी अपने घर में दुबके रहे। सुबह उक्त लोगों ने पूरे गांव में डीजे बजाकर नाच-गाना किया। उसने बताया कि वह अपनी भतीजी के साथ घर से निकलीं। तभी आरोपियों ने उनकी भतीजी को जबरन पकड़ कर डीजे पर नचाया। आवाज सुनकर जब तक वह लोग मौके पर पहुंचे आरोपी उन्हें व उनकी भतीजी को जमीन पर गिराकर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उनके पति आदि के साथ मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। मझगवां एसओ रामजीत सिंह गौड़ ने कहा तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में विजय जुलूस व जश्न पर रोक लगा रखी है। कोर्ट के उक्त आदेश को लागू कराने में स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।