नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में निजी सुरक्षा गार्ड को 20 साल की सजा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 17 अप्रैल (ए) दिल्ली की एक अदालत ने 12 साल की बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के मामले में एक निजी सुरक्षा गार्ड को दोषी करार देते हुए 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2021 का है।

अदालत ने कहा कि अपर्याप्त सजा देकर दोषी के प्रति अनुचित सहानुभूति दिखाने से आपराधिक न्याय प्रणाली को नुकसान पहुंचेगा।