इनामी ‘बंटी और बबली’ को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नईदिल्ली,18 अगस्त (ए) । दिल्ली पुलिस ने बंटी और बबली की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भोले-भाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 36 साल की बबली तोमर यूपी के बड़ौत की रहने वाली है। वहीं उसके साथ अरविंद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है। बबली के पिता सेना में काम किया करते थे। बबली की 2003 में शादी हुई थी फिर कुछ साल बाद उसने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद बबली की मुलाकात अरविंद नाम के शख्स से हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों लिव-इन में रहने लगे । बबली ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ था और ऑनलाइन सैलून सर्विस भी देती थी इसी दौरान सर्विस के लिए मार्च 2019 में उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग महिला से हुई।
बबली को बुजुर्ग महिला से बातचीत में पता चला कि उसका परिवार फ्लैट खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। बबली ने बुजुर्ग महिला के परिवार से अपने पार्टनर अरविंद की मुलाकात कराई और कहा कि वह बहुत बड़ा प्रॉपर्टी डीलर है। इसके बाद बंटी और बबली की जोड़ी ने द्वारका में फ्लैट दिलवाने के नाम पर 1 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए और अंडरग्राउंड हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम को 17 अगस्त को जानकारी मिली। इसके बाद अरविंद को यूपी के बड़ौत से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद बबली को भी बड़ौत से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम रखा था।