देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: 17 जून (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेंट्रल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने शनिवार को उल्हासनगर स्थित लॉज पर छापा मारा और वहां से एक महिला को बचाया।अधिकारी ने बताया कि लॉज के प्रंबधक और वेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि लॉज के मालिक की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 370 (मानव तस्करी) और 34 (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) तथा अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि लॉज से बचाई गयी महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया।