20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में लोक अभियोजक और दो बिचौलिए गिरफ्तार राष्ट्रीय December 11, 2024December 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद: 11 दिसंबर (ए) गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक दीवानी अदालत के सरकारी वकील और उसके दो बिचौलियों को एक पक्षकार से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।