Site icon Asian News Service

उधारी के पैसे को लेकर हुई थी राहुल की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love


गाजीपुर,01अप्रैल (ए)। जंगीपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने हत्या के 24 घण्टे के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।
उल्लेखनीय है कि कल गुरुवार को जंगीपुर के वार्ड नौ के युवक राहुल कुशवाहा 21वर्ष पुत्र राधेश्याम कुशवाहा का शव गेहूं के खेत में लहुलूहान अवस्था में पाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शीघ्र कारर्वाई का आदेश मातहदों को दिया था। इलाकाई पुलिस हत्यारों के सुरागरसी में लग गयी। आज शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने कल हुई हत्या के वांछित अभियुक्तों बनी पाण्डेय पुत्र सदानन्द पाण्डेय निवासी पश्चिम मुहल्ला वार्ड न0 4 कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर तथा गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व. अनिल कुमार गुप्ता निवासी सरस्वतीनगर पुरानी गल्ला मण्डी कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर को देवकठिया पेट्रोल पम्प के पास से सुबह करीब 05.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त बनी पाण्डेय ने अपने बयान में बताया कि मैं व मृतक राहुल कुशवाहा दोनों मित्र थे। राहुल कुशवाहा की बहन की शादी में मैंने 17000 रुपये उधार दिया था। उसके बाद मै जेल चला गया तथा जेल से राहुल को जेल में मिलने व 17000 रुपये वापस करने के लिए संदेश भेजा था, परन्तु राहुल न मुझसे मिलने आये न ही पैसा वापस किया। तब मैनें जेल से छुटने के बाद अपने मित्र गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार के साथ मिलकर योजना बनाकर राहुल कुशवाहा की ईट से कुचलकर हत्या कर दी। गिरफ्तार दोनों पर दो दो मुकदमें पूर्व से ही हैं।
दोनों हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जंगीपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह स्वाट प्रभारी गाजीपुर. उपनिरीक्षक विजयकान्त द्विवेदी, अनिल कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार पटेल व अनूप यादव थाना जंगीपुर, मुख्य आरक्षीगण संजय कुमार पटेल, प्रेम शंकर सिंह, संजय सिंह रजावत व अमित सिंह स्वाट टीम तथा आरक्षी संजय प्रसाद व दिनेश कुमार स्वाट टीम और आरक्षी प्रशान्त यादव व अखिलेन्द्र प्रताप सिंह थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
……..

Exit mobile version