Site icon Asian News Service

गेस्ट हाउस में छापा,सेक्स रैकेट का खुलासा

Spread the love


नोएडा,03 सितम्बर (ए)। नोएडा के सेक्टर-35 स्थित गेस्ट हाउस में रात में छापेमारी कर पुलिस टीम ने सेक्स रैकट का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया। आरोपी का एक साथी भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप और ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते थे। इस मामले में फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है। एएचटीयू थाना पुलिस के अनुसार रात उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-35 स्थित राहुल गेस्ट हाउस में ऑनलाइन साइट और व्हाट्सएप के माध्यम से सैक्स रैकट चलाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी की और देह व्यापार कराने वाले गिरोह के संचालक तिलक नगर दिल्ली निवासी शरद कपूर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका एक साथी देवराज भाग गया।
पुलिस ने दो युवतियों को भी संरक्षण में लिया, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस टीम देवराज की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी के पास से देह व्यापार के लिए इस्तेमाल होने वाले मोबाइल और नगदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी शरद ने बताया कि चैटिंग वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे। इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजे थे। ग्राहक से डील होने पर लड़कियों को उनके पास भेजते थे। वे काफी दिनों से देह व्यापार चला रहे थे। लड़कियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपये दिए जाते थे।
पुलिस ने एक जून को दिल्ली-नोएडा में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा किया था। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 14 अक्तूबर 2021 को एएचटीयू टीम ने ऑनलाइन देह व्यापार के अड्डे का खुलासा करते हुए सरगना को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version