अयोध्या में विशेष दीपकों से जगमगाएगा रामलला का मंदिर अयोध्या उत्तर प्रदेश October 27, 2024October 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveअयोध्या: 27 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीपक प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के बीच रामलला के मंदिर में इस बार एक विशेष तरह के दीपक जलाने की योजना है।