दिल्ली,29 मई (ए)। राजधानी दिल्ली में जॉब के लिए इंटरव्यू देने पहुंची महिला के साथ दुष्कर्म करने की खबर सामने आई है। घटना राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके की है। पीड़िता ऑनलाइन जॉब ढूंढकर इंटरव्यू देने पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार कल्पना (काल्पनिक नाम) लंबे समय से नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसे इंटरनेट के माध्यम से जानकारी मिली कि सीआर पार्क (दक्षिणी दिल्ली) इलाके के एक फर्नीचर शोरूम में वेकेंसी है।
