प्रतापगढ़, 16 जनवरी एएनएस। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला अधिकारी ने एक शख्स पर रेप करने और वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहजहांपुर के बसंतपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला अफसर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि आरोपी तब से उनका शोषण कर रहा है जब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। इस दौरान वह अक्सर उनके साथ मारपीट भी करता था। आरोपी ने उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया और इसी के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। इसी दौरान उनका सेलेक्शन एक बैंक में हो गया। वह बरेली में तैनात थीं तो वह शख्स वहां भी आकर उन्हें परेशान करने लगा। कुछ समय बात उनका चयन पीसीएस में हो गया। उन्हें पहली पोस्टिंग प्रतापगढ़ में मिली। इसके बाद भी आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। वह महिला अफसर की कालोनी में आने लगा। आखिरी बार वह अपने दोस्तों के साथ 18 दिसम्बर 2020 को आया लेकिन महिला अफसर ने शोर मचा दिया तो वे सब भाग गए। इसके बाद महिला अफसर ने थाने में जाकर दो जनवरी को उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर के आधार पर अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ रामआधार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।