नयी दिल्ली: 11 फरवरी (ए) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, उसे सोमवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि उत्तम नगर के मटियाला गांव निवासी धर्मिंद्र दलाल की उसके घर के पीछे हत्या कर दी गई है।
उसने बताया कि घटना के संबंध में बिंदापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि दो भाई धर्मिंद्र और रविंद्र के बीच संपत्ति विवाद था। उन्होंने बताया कि विवाद किराये की आय के बंटवारे से जुड़ा था।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धर्मिंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके पिता उसे ज्यादा पसंद करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है