नई दिल्ली,25 फरवरी (ए)। रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय यूक्रेन के कैंप कार्यालय और पश्चिमी यूक्रेन के लिव और चेर्नित्सि शहरों में सक्रिय है। अतिरिक्त रूसी भाषी अधिकारियों को इन शिविर कार्यालयों में भेजा जा रहा है। वहां के अधिकारी उन भारतीय नागरिकों की सहायता कर रहे हैं जो इन शहरों तक पहुंच रहे हैं। भारतीय छात्रों का पहला जत्था अब चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हो गया है। रूसी सैनिकों का यूक्रेन पर हमला जारी है। रूसी सैनिक यूक्रेन के इलाकों को लगातार नेस्तनाबूत कर रहे हैं। इस बीच सीरिया ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला करके रूस इतिहास को सही कर रहा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना की वर्दी पहने रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई सैन्य वाहनों को जब्त कर लिया है और अब वे राजधानी कीव की ओर जा रहे हैं। एक स्थानीय कीव अखबार ने कहा, “रूसी सेना ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों के दो वाहनों को जब्त कर लिया। उन्होंने यूक्रेनी सेना की वर्दी पहनी हुई है और अब वे कीव के केंद्र में जा रहे हैं। उनके पीछे रूसी सैन्य ट्रकों की कतार है।गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए भारत सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार की दो चार्टर्ड फ्लाइट 25 फरवरी की शाम तक भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए बुखारेस्ट, रोमानिया के लिए भारत से उड़ान भरेगी। इस पूरे निकासी प्रक्रिया में एयर इंडिया भी सहायता कर रही है।