गोरखपुर , 19 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गीडा इलाके के बड़गहन गांव में बुधवार की आधी रात शौच करने का निवेदन कर घर में घुसी एक युवती ने घर के सामान पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने पुलिस बुलाने की बात कही तो युवती ने छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी और अपने साथी के साथ फुर्र हो गई। मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गगहा के बड़गहन निवासी वीरेंद्र यादव का सड़क किनारे ही दो मंजिला मकान है। नीचे के कमरों में ही परिवार के लोग रहते हैं। रात में एक बाइक से युवक और युवती पहुंचे। युवक दरवाजे के सामने ही सिगरेट पीने लगा। यह देखकर वीरेंद्र बाहर आ गए।
युवती ने उनसे घर में शौच जाने की अनुमति मांगी। महिला के होने के कारण वह मान गए। घर में घुसी युवती काफी देर तक वापस नहीं आई तो वह उसे बुलाने अंदर गए। युवती घर का काफी सामान समेटकर बाहर निकली। इस पर वीरेंद्र ने पुलिस बुलाने की बात कही तो युवती पुलिस से छेड़खानी की शिकायत करने की धमकी देने लगी। इस पर वह डर गए। युवती, युवक की मोटरसाइकिल पर फुर्र हो गई।
