पंजाब में इस्तीफों का दौर :सिद्धू के समर्थन में रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय
Spread the love


चंडीगढ़, 28 सितम्बर (ए)। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाने के बाद भी पंजाब कांग्रेस का संकट बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो कुछ ही घंटे बाद मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। योगिंदर ढींगरा ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफ़ा दिया। इस बात की जानकारी सिद्धू के सलाहकार और रजिया सुल्ताना के पति पूर्व आईपीएस मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस और नेतृत्व के सर्वोत्तम हित में अपनी पत्नी के सैद्धांतिक निर्णय पर गर्व है। 
रजिया सुल्ताना पहली बार 2002 में मालेरकोटला विधानसभा सीट से विधायक बनीं। 2007 में दूसरी बार इसी सीट से जीत दर्ज की। हालांकि 2012 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2017 में मालेरकोटला से तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री बनाया गया था। कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद चरणचीत सिंह चन्नी की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया और मंगलवार को ही उन्हें जलापूर्ति एवं स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।