सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मारी

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 26 अप्रैल (ए)।) पटना के कोतवाली इलाके में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के 40 वर्षीय बेटे ने पिस्तौल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति (मृतक) ने अपनी पत्नी से कथित तौर पर हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया।

पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट और हथियार बरामद किया है।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, ‘‘पुलिस को यह सूचना मिली कि शुक्रवार रात बंदर बगीचा इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर के अंदर खुद को गोली मार ली। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

कुमार ने बताया, ‘‘बाद में, पुलिस ने वारदात स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें लिखा हुआ है कि उसने अपनी हत्या के लिए एक पिस्तौल और कुछ कारतूस का इंतजाम किया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ कथित झगड़े के बाद देसी कट्टे से खुद को गोली मार ली।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बेटे थे।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह (मृतक) बेरोजगार थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।