Site icon Asian News Service

सुलतानपुर में आभूषण की दुकान में डकैती के मामले में इनामी बदमाश अंकित यादव गिरफ्तार

Spread the love

सुलतानपुर (उप्र): 29 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सुलतानपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर हुई डकैती के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि एसटीएफ द्वारा सोमवार को एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर कोतवाली नगर पुलिस के हवाले किया गया।एएसपी ने बताया कि इस बदमाश के पास से 755 ग्राम चांदी और कुछ नकदी बरामद की गई और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के अनुसार कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में इसी साल 28 अगस्त को दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाशों ने भरत जी आभूषण की दुकान से सवा करोड़ के जेवरात की डकैती की था। कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ अयोध्या, सुलतानपुर का विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अमेठी-सुलतानपुर की पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी।इस मामले में पांच सितंबर को एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस टीम ने हनुमानगंज बाईपास के पास मुठभेड़ में एक बदमाश मंगेश यादव को मार गिराया था।इस मुठभेड को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कांग्रेस नेताओं ने फर्जी करार देते हुए सरकार की आलोचना की थी। इस मामले में ही एक अन्य बदमाश अनुज सिंह को एसटीएफ ने 23 सितंबर को उन्नाव में एक मुठभेड में मार गिराया था।

पुलिस के अनुसार अब तक इस डकैती में कुल 12 बदमाश पकड़े जा चुके हैं, जिनमें से दो बदमाशों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को अलग-अलग मुठभेड में मार गिराया। चार अन्य बदमाश में पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए।

Exit mobile version