Site icon Asian News Service

रोडवेज और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर, 30 यात्री घायल

Spread the love

संभल (उप्र): 13 अप्रैल (ए) संभल जिले के नखासा क्षेत्र में एक रोडवेज बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में 30 यात्री घायल हो गये।

संभल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर सिंह पुर गांव के पास एक रोडवेज बस और एक निजी बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में 30 यात्री घायल हो गये तथा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीएम के मुताबिक, उनमें से गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों तौसीफ (35), नीरज (32) और उमर (34) को मुरादाबाद के अस्पताल भेजा गया है।

मिश्रा ने बताया कि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version