Site icon Asian News Service

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल अवस्था में साथी सहित गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर(उप्र)। शादियाबाद थाना पुलिस टीम ने शातिर लुटेरा को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक लाल रंग की अचीवर मोटरसाइकिल और लूटा हुआ टैब
बरामद कर लिया।
बताया गया कि शनिवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही थी।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद व चौकी प्रभारी हंसराजपुर उप निरीक्षक देवेंद्र साहू मय टीम द्वारा बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लालपुर हरी लूट में शामिल अभियुक्त बल्लिपुर मोड की तरफ से परेवा की तरफ मोटरसाइकिल से आने वाला है। सतर्क पुलिस टीम ने करीब साढ़े आठ बजे अचीवर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के बैठे दो व्यक्ति को आते देखकर जब उन्हें रोकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने तत्काल दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी पहुंचाया गया। घायल बदमाश जयप्रकाश कुमार पुत्र सुरेश राम तथा दूसरा गिरफ्तार बदमाश रिशु कुमार पुत्र राजेंद्र भारतीरहे‌ दोनों ग्राम लालपुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर के निवासी हैं।
गिरफ्तार अभिलेखों के विरुद्ध विधि कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version