आरपीएफ ने दिल्ली से अपहृत आठ वर्षीय बच्ची को ट्रेन से बरामद किया बक्सर बिहार September 25, 2024September 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveबक्सर: 25 सितंबर (ए) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मालदा ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी से कथित तौर पर कुछ दिन पहले अगवा की गई आठ वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराया।