मुंबई, 22 फरवरी (ए)। दर्शकों के अटकलों को सच साबित करते हुए आखिरकार बिग बॉस ने अपने शो के 14वें विनर का नाम घोषित कर दिया है। जी हां, शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रुबीना ने राहुल वैद्य को हराकर सीजन का खिताब जीत लिया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान किया। ट्रॉफी के अलावा विनर रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दिया गया। विनर रुबीना दिलैक का नाम अनाउंस करने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। रुबीना दिलैक ने अब तक शो में काफी मजबूती से अपना प्रदर्शन किया है। वे यहां आईं तो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ थीं, पर हमेशा अपनी खुद की गेम खेली। मुखर होकर अपनी बात बोलने से लेकर बिग बॉस पर सवाल उठाने तक, वे कई बार शो की हाईलाइट रह चुकी हैं। उन्हें कई बार सलमान खान ने भी फटकार लगाई, पर रुबीना अपने व्यक्तित्व पर अड़ी रहीं और आज उन्होंने साबित कर दिया उन्होंने शुरुआत से अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाई थी, जिस वजह से ट्रॉफी की वो हकदार रहीं। शो के आखिरी पड़ाव में इस बार पांच कंटेस्टेंट्स को फाइनल में जाने का मौका मिला। इनमें रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत का नाम शामिल है। पांचों फाइनलिस्ट ने अब तक शो में शानदार खेला है और यही वजह रही कि इन्हें फाइनलिस्ट में जगह मिली। 3 अक्टूबर 2020 को बिग बॉस सीजन 14 का पहला एपिसोड ऑन-एयर किया गया था। लंबे समय से इस रियलिटी शो का इंतजार कर रहे फैंस ने शो के आने के बाद इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। शो कुल-मिलाकर 138 दिनों तक चला। वीक डेज और वीकेंड्स में दो अलग-अलग टाइमिंग थी, वहीं वूट सिलेक्ट पर शो का लाइव अपडेट भी जारी किया गया था।