जबलपुर (मध्यप्रदेश): पांच अप्रैल (ए) जिले में दो ईसाई पादरियों पर कथित हमले के बाद अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘आपत्तिजनक’ वीडियो अपलोड करने के आरोप में यहां एक निजी स्कूल के अध्यक्ष को शनिवार को केरल से गिरफ्तार किया गया।
विजय नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार ने ‘ बताया कि जबलपुर शहर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश माबेन को आज सुबह भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण की मदद से कोच्चि से गिरफ्तार किया गया।पिछले महीने जिले के एक थाने में दो ईसाई पादरियों पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया था। इसके बाद माबेन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि 50 वर्षीय माबेन के खिलाफ मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ और ‘दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने’ का मामला दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गोथारिया ने बताया कि उसे रविवार शाम को शहर लाया जाएगा। कुछ हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
जबलपुर कैथोलिक डायसिस के विकर जनरल फादर डेविस जॉर्ज और जबलपुर डायसिसन कॉरपोरेशन के सचिव फादर जॉर्ज थॉमस पर यहां रांझी थाना परिसर में 31 मार्च को कथित तौर पर हमला किया गया था।
वे धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिए गए लोगों के एक समूह की मदद करने के लिए थाने गए थे।
पुलिस ने हमले के संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज किया। हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।