Site icon Asian News Service

मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को बंद रहेंगे कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल

Spread the love

जौनपुर,28 जनवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने 29 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए से यह आदेश मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को जाने व आने वाले वाहनों की भारी तादात को देखते हुए दिया है।

बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर आवागमन एवं यातायात के दृष्टिगत जिले के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त पहली से आठवीं तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी डॉ ० दिनेश चंद्र के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है।

Exit mobile version