Site icon Asian News Service

भारी बारिश के चलते इस जिले में 25 सितम्बर तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के स्‍कूल, डीएम ने दिया आदेश

Spread the love


अलीगढ़, 22 सितम्बर (ए)। यूपी के कई जिलों में कुछ दिनों से जमकर हो रही बारिश के चलते अलीगढ़ में भी जगह जगह जलभराव के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात को ध्‍यान में रहते हुए डीएम अलीगढ़ ने अगले दो दिन यानी 23 और 24 सितम्‍बर को नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि जिले में भारी बारिश के कारण जलभराव को देखते हुए नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के राजकीय, परिषदीय, अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्‍त या मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में 23 और 24 सितम्‍बर 2022 को अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश के कड़ाई से पालन का भी आदेश दिया गया है। 
बारिश की वजह से दो दिन की छुट्टी के बाद अब विद्यालय सीधे 26 सितम्‍बर को खुलेंगे। 25 सितम्‍बर को रविवार है। बताया जा रहा है कि 26 सितम्‍बर को स्‍कूल खोलने से पहले एक बार फिर मौसम और हालात की समीक्षा की जाएगी।

Exit mobile version