जौनपुर,दो फरवरी (ए)। कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के चलते जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने 03 फरवरी को कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 03 फरवरी 2025 को स्नान पर्व कुंभ एवँ बसंत पंचमी के स्नान के दृष्टिगत स्नानार्थियों के आवागमन यातायात के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय विद्यालय, उत्तर प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त ,मदरसा बोर्ड, सहायता प्राप्त, इंटरमीडिएट/ सीबीएसई /आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है !
