Site icon Asian News Service

उप्र : आतंकियों के स्थानीय मददगारों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां

Spread the love

बरेली (उप्र): 25 दिसंबर (ए) पीलीभीत जिले के पूरनपुर में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में सोमवार सुबह खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों की मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियां इनके स्थानीय मददगारों की तलाश में जुट गई हैं।

बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन खतरों के बाद हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं, साथ ही इन आंतकियों की मदद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए उपाय बढ़ा दिये गए हैं। पूरनपुर से सटी इस सीमा का एक बड़ा हिस्सा ऊबड़ खाबड़ इलाके और उचित ढांचागत सुविधाओं की कमी के चलते काफी हद तक निगरानी से दूर रहता है।

पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

सिंह ने आश्वस्त किया कि सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है और पुलिस एवं एसएसबी के बीच मजबूत समन्वय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अवांछित तत्वों का प्रवेश रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

पीलीभीत में इस मुठभेड़ से पूर्व इसी महीने पंजाब के विभिन्न जिलों में तीन बम धमाके हुए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद ‘एक्स’ पर एक व्यक्ति द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आतंक फैलाने की धमकी दिए जाने के बाद मंगलवार को यहां पुलिस में एक मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘24 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें एक व्यक्ति हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सुना गया। वह राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर रहा था। इस व्यक्ति ने महाकुंभ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर आतंक फैलाने की धमकी दी।’’

बयान में कहा गया कि इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद पीलीभीत के साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version