Site icon Asian News Service

रिश्वत लेने के आरोप में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक गिरफ्तार

Spread the love

नयी दिल्ली: 21 मार्च (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक उदय कुमार को मुंबई की कंपनी केईसी इंटरनेशनल के एक अधिकारी से 2.4 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर में तैनात कुमार को बृहस्पतिवार को सीकर में केईसी इंटरनेशनल के सुमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों कथित तौर पर रिश्वत की रकम के लेनदेन के लिए मिलने के वास्ते सहमत हुए थे।अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में पांच व्यक्तियों और केईसी इंटरनेशनल कंपनी को नामजद आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि केईसी इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और उत्तर भारत प्रमुख जबराज सिंह प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल हैं।

कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version