दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, ली गई सघन तलाशी राष्ट्रीय February 18, 2025February 18, 2025Asia News ServiceSpread the loveबलिया: (उप्र), 18 फरवरी (ए) गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली गई है।हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।