Site icon Asian News Service

दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, ली गई सघन तलाशी

Spread the love

बलिया: (उप्र), 18 फरवरी (ए) गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली गई है।हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने ‘ बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना प्राप्त हुई कि बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम है।उन्होंने बताया कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बलिया रेलवे स्टेशन और दादर एक्सप्रेस ट्रेन को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की सघन तलाशी ली गई ।

इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी जुटे रहे ।

Exit mobile version