Site icon Asian News Service

एक परिवार के 5 लोगों की हत्या से फैली सनसनी

Spread the love

जयपुर,28 मई (ए) । राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। जयपुर के दूदू कस्बे में तीन महिलाओं और दो बच्चों का कत्ल कर दिया गया जिसके बाद कुल 5 लाशें कुएं से बरामद हुई हैं। जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है उसमें दो गर्भवती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक ससुराल वालों ने तीनों महिलाओं और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जिन महिलाओं (सभी बहनें) के शव मिले हैं उसमें कालुदेवी और उनकी दो बहनें शामिल हैं। कालु देवी के दो बच्चों (एक चार साल का और दूसरा 27 दिन का) का शव भी मिला है। वहीं उसकी दो बहनें ममता देवी और कमलेश की लाश भी कस्बे से दो किलोमीटर दूर उसी कुएं से मिली है। कालु देवी की दोनों बहनें गर्भवती थीं और वो किसी भी समय बच्च को जन्म दे सकती थीं। एक साथ पांच शवों के बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी भी पहुंचे और शवों को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश जारी है। बता दें कि बुधवार शाम से ही 3 सगी बहनों के साथ उनके दो बच्चे भी लापता थे। रिपोर्ट के मुताबिक पंद्रह दिन पहले सबसे बड़ी बहन को पीटा गया था और उसकी आंखों में चोट आई थी। वह कुछ समय पहले ही अस्पताल से लौटी थी और ससुराल वालों की तरफ से लगातार दहेज की मांग हो रही थी।

Exit mobile version