Site icon Asian News Service

दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

Spread the love

गाजीपुर,21 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी भैरोपुर गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिधौना गांव के रहने वाले अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह उर्फ मोनू (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि अधिकारियों को शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिली।उन्होंने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। युवकों की हत्या गोली मारकर किए जाने की सम्भावना व्यक्त की गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, किसी रंजिश को लेकर युवकों की हत्या की आशंका जताई गयी।
युवकों की पहचान अमन चौहान (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चौहान तथा अनुराग सिंह उर्फ भोनू (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह निवासीगण चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के रुप में की गयी। हत्या की सूचना पर मृत युवकों के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे‌। उनकी चीख-पुकार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं।

Exit mobile version