एक्स’ पर पोस्ट के जरिये सात उड़ानों में बम की धमकी मिली

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 15 अक्टूबर (ए) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को सात उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर विशिष्ट आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।एक दिन पहले, सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई थी, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में इन पोस्ट को अफवाह करार दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक ‘एक्स’ अकाउंट से सात विमानों में बम होने की धमकी वाले पोस्ट जारी किए गए, जिनमें अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (उड़ान संख्या एसजी116), बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (उड़ान संख्या क्यूपी1373), दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाला एअर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई127), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जाने वाला इंडिगो का विमान (उड़ान संख्या 6ई98), देहरादून के रास्ते अमृतसर से दिल्ली आने वाला अलायंस एयर का विमान (उड़ान संख्या 9आई650) और मदुरै से सिंगापुर जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स684) शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने घटना के संबंध में साइबर सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिखा, जिसके बाद एक्स ने उक्त अकाउंट को निलंबित कर दिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने ‘ बताया कि उन्हें और कुछ अन्य विमानन कंपनियों को एक असत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट से सुरक्षा संबंधी धमकी मिली।

प्रवक्ता ने कहा, “जवाब में सरकार की ओर से नियुक्त बम खतरा आकलन समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत अमल में लाया गया। विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और इसे सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद दोबारा परिचालन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।”

स्पाइसजेट के विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया और उसे एहतियाती कदम के तौर पर ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्री सामान्य तरीके से विमान से उतरे और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया। पुख्ता सुरक्षा जांच के बाद विमान को आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है।”

अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के विमान को उड़ान भरने के बाद बम की धमकी मिली।

प्रवक्ता ने कहा, “पायलट ने सभी जरूरी आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 1.39 बजे सुरक्षित रूप से उतार लिया। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया, जिसके बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने अनिवार्य सुरक्षा जांच की और विमान को अगली उड़ान भरने की मंजूरी दे दी।”

दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे सुरक्षा जांच के लिए कनाडा के इकालुइत हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया।एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एअर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती।”

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि वह “दम्मम से लखनऊ जाने वाली उड़ान 6ई98 से जुड़े घटनाक्रम से वाकिफ है।”

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।”

दम्मम से लखनऊ जाने वाली उड़ान को जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया है।

अलायंस एयर के एक अधिकारी ने कहा कि अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान को लेकर सभी “एहतियाती उपाय” पर अमल किया जा रहा है। इस विमान की देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने बताया कि उनकी मदुरै-सिंगापुर उड़ान को उतरने के लिए सिंगापुर के अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है।

सूत्रों ने बताया कि ‘एक्स’ अकाउंट से विमानन कंपनियों और पुलिस के अकाउंट को टैग करते हुए सात विमानों में बम रखे होने की धमकी वाले पोस्ट किए गए।

सोमवार को चार अलग-अलग ‘एक्स’ अकाउंट से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में ऐसे ही धमकी भरे पोस्ट जारी किए गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इन धमकियों के पीछे के व्यक्ति या समूह का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से मदद मांगी है।