पेपर लीक मामले में तीन महिला एसआई सहित सात लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: आठ जून (ए) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को तीन महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों (एसआई) समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और जोधपुर के मंडोर प्रशिक्षण केंद्र से गिरफ्तार किया गया।एसओजी को कुछ समय पहले ही इन तीनों के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद एसओजी तीनों पर नजर रख रही थी. आरपीएससी से इनके रिकॉर्ड मंगवाए गए. आखिर तीनों को सेंटर से गिरफ्तार किया गया.एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एक एसआई को जोधपुर के मंडोर ट्रेनिंग सेंटर से और दो एसआई जयपुर आरपीए से पकड़े गए हैं. इन तीनों के खिलाफ एसओजी को कुछ समय पहले शिकायत मिली थी.जोधपुर से गिरफ्तार एसआई को जयपुर में एसओजी मुख्यालय लाया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. एसओजी ने आरपीए से ट्रेनी उपनिरीक्षक अंकिता गोदारा और मनीषा सिहाग को गिरफ्तार किया है तो वहीं जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से महिला प्लाटून कमांडर प्रभा विश्नोई को पकड़ा है.एसओजी ने अभ्यर्थियों के पेपर सॉल्व करवाने और डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे 4 आरोपितों को भी दबोचा है. एसओजी ने इस मामले में प्रवीण विश्नोई, पोरव कालेर, दिनेश सिंह और नरेशदान को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने इन सभी को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है. इन आरोपितों को jaipur मुख्यालय लाकर पूछताछ की जाएगी. एसओजी आने वाले समय में इन आरोपितों की सम्पति की जानकारी जुटाकर उस पर भी कार्रवाई करेगी.