गुरुग्राम: 26 अप्रैल (ए)।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं हैं।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे उस दौरान हुआ जब 11 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सभी कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति खेड़ी कलां गांव का रहने वला बताया जा रहा है और एक झिमरावत गांव का है।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पिकअप वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से दुर्घटना की परिस्थितियों का पता लगाया जाएगा। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी और हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।’’