यूपी में तीन आईएएस समेत कई पीसीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 14 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात कई प्रशासनिक अधिकारीयों का फेरबदल किया है। सरकार ने अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर संजीव मित्तल को औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद खाली हुए इस पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के पास था, लेकिन मुख्य सचिव के पास अधिक काम होने की वजह से संजीव मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
योगी सरकार ने शनिवार की देर शाम तीन आईएएस अफसरों समेत कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए। बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों को नमामि गंगे में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई है। आईएएस अफसरों में अच्छेलाल सिंह यादव को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य रसद से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। पीसीएस अफसरों में शिव कुमार एसडीएम कासगंज को एसडीएम इटावा, राजेश कुमार यादव प्रथम एसडीएम महोबा को एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर के पद पर भेजा गया है।
पीसीएस अफसर जुबेर बेग एसडीएम हमीरपुर को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति महोबा, प्रतिपाल चौहान एसडीएम बाराबंकी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति जालौन और सुनंदू सुधाकरन एसडीएम लखीमपुर खीरी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति चित्रकूट के पद पर भेजा गया है।
आईएएस अफसर जिनका हुआ तबादला

नाम कहां थे कहां गए संजीव मित्तल अपर मुख्य सचिव वाणिज्य करऔद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभारअच्छेलाल सिंह यादवविशेष सचिव एपीसी ब्रांचविशेष सचिव नमामि गंगेअखंड प्रताप सिंहविशेष सचिव खाद्य रसदविशेष सचिव नमामि गंगे

 पीसीएस अफसर जिनका हुआ तबादला
नामकहां थेकहां गएसरनीत कौर ब्रोकमुख्य विकास अधिकारी, बस्तीसीडीओ, उन्नावशिव कुमारएसडीएम, कासगंजएसडीएम. इटावाराजेश कुमार यादव प्रथमएसडीएम, महोबाएसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, हमीरपुरजुबेर बेगएसडीएम, हमीरपुरएडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, महोबाप्रतिपाल चौहानएसडीएम, बाराबंकीएडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, जालौनसुनंदू सुधाकरनएसडीएम, लखीमपुर खीरीएडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति. चित्रकूट