रायपुर,30 जून (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ईश्वर नगर स्थित मकान पर मंगलवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के अपराध में एक पुरुष दलाल समेत 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस छापामारी में पकड़ी गई सभी युवतियां ईश्वर नगर,रावभाठा बंजारी, गुढ़ियारी बाजारपारा,कचना हाउसिंग बोर्ड और गोबरा नवापारा की रहने वाली है। आरोपी जागेश्वर साहू सहित पांचों युवतियों पर पीटा एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही टिकरापारा थाना पुलिस की है।