बिलासपुर,06 जुलाई (ए)।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार होटल संचालन की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने ईगल होटल में छापेमार कार्रवाई कर महिला, कॉलगर्ल, ग्राहक और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। होटल के तीन अलग-अलग कमरे में 3 लड़के और 3 लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। जानकारी के मुताबिक चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल ईगल में पुलिस ने दबिश दी, जहां कमरे में लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,3 युवतियां व 3 युवक इस हालत में गिरफ्तार
