पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी,05 जून (ए)। कोरोना काल में जिस्मफरोशी का धंधा बेधड़क चल रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा कर रही है। शुक्रवार की देर रात पिशाचमोचन की एक पॉश कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट पकड़ा। कॉलोनी के एक मकान से दो युवतियां और तीन युवक को गिरफ्तार किया गया। इस पॉश कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को फोन पर बताया कि कई दिन से एक मकान में गतिविधियां ठीक नहीं लग रहीं है। वहां रोज नए-नए  युवक और युवतियों का आना-जाना हो रहा है। सूचना पर चेतगंज पुलिस के साथ देर रात छापेमारी की गई। मौके से दो युवतियां और तीन पुरुष देह व्यापार में संलिप्त मिले। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गईं। गिरफ्तार पुरुषों में चेतगंज के ही अतुल पांडेय, पुरुषोत्तम दुबे और जौनपुर निवासी रुपेश साहू हैं।
बताया जा रहा है कि जिस भवन में सेक्स रैकेट चल रहा था, वह हॉस्टल के लिए किराये पर दिया गया था लेकिन इस समय हॉस्टल बंद है, इसलिए छात्र-छात्राएं नहीं रहते। पकड़ा गया युवक रूपेश साहू यहां शहर में रहकर नौकरी करता है। वह युवती को लेकर पहुंचा था पकड़ी गई दो युवतियों में एक शादीशुदा है।