Site icon Asian News Service

घमासान शुरू :चिराग-मांझी को कम सीट मिलने पर भी मिला कैबिनेट, NCP व शिवसेना राज्य मंत्री पद मिलने से नाराज

FILE- Ajit Pawar

Spread the love

नई दिल्ली,10 जून (ए)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में कैबिनेट स्तर का कोई पद नहीं मिलने पर शिवसेना ने निराशा व्यक्त की है। इससे एक दिन पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी एक कैबिनेट पद की मांग की थी और अपने सांसदों को राज्य मंत्री की भूमिका दिए जाने पर निराशा व्यक्त की थी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्य सचेतक श्रीरंग बार्ने ने नई मंत्रिपरिषद में अन्य एनडीए सहयोगियों के अनुपात का हवाला देते हुए कहा कि हम कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे।चिराग पासवान के पांच सांसद हैं, जीतन राम मांझी के एक, जेडीएस के दो सांसद हैं। फिर भी उन्हें एक-एक कैबिनेट पद मिला। सात लोकसभा सीटें होने के बावजूद, शिवसेना को केवल एक राज्य मंत्री (एमओएस) क्यों मिला? स्वतंत्र प्रभार वाला पद? क्याशिवसेना भाजपा की पुरानी सहयोगी है। कम से कम उसके लिए तो एक कैबिनेट पद मिलना ही चाहिए था। महाराष्ट्र में एनडीए की एक अन्य सहयोगी पार्टी एनसीपी ने भी एक कैबिनेट पद की मांग की है। 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नाराजगी व्यक्त करते हुए एनसीपी ने राज्य मंत्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, पार्टी प्रमुख अजीत पवार और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने इसे “डिमोशन” बताया।केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का पद स्वीकार करना उचित नहीं लगा। इसलिए हमने उनसे (भाजपा) कहा कि हम कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम एक कैबिनेट पद चाहते हैं। अजित पवार ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा था, ‘हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।’ हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में, शिवसेना ने महाराष्ट्र में जिन 15 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 7 पर जीत हासिल की, जबकि अजीत पवार की एनसीपी को कुल 48 सीटों में से चार में से एक सीट मिली। बीजेपी ने राज्य में नौ सीटें जीतीं। 

Exit mobile version