इंफाल, 20 जुलाई (ए)। मणिपुर में कांग्रेस पार्टी को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब मंगलवार को मणिपुर में कांग्रेस के प्रदेश कमिटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि राज्य में कांग्रेस के आठ विधायक आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
