बागपत,18 जून एएनएस । हिन्दुस्तान ही नही विश्वभर के कई देशों में अपने गानों से करोड़ों लोगों के दिलो पर राज करने वाली जनपद बागपत की सिंगर रेणुका पंवार के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। उनके एक सान्ग बावन गज का दामन को दुनिया भर में 100 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया। 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुए इस गाने का बहुत ही कम समय में यू-टयूब पर 100 करोड़ लोगों द्वारा देखा जाना अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है। यह गाना रिलीज होने के बाद से ही देश-विदेश के वैवाहिक कार्यक्रमों, पाटिर्यो आदि की पहली पसंद बना हुआ है। सैंकड़ो गाने गा चुकी खेकड़ा निवासी रेणुका पंवार की सुरीली आवाज के गाने यू-टयूब पर आसानी से करोड़ो व्यूज प्राप्त कर लेते है, लेकिन इस बार इनके इस गाने ने दुनियाभर में धूम मचा दी है। उनकी इस उपलब्धि पर खेकड़ा के लोगों ने अमरपाल मेम्बर के देव वाटिका फार्म हाउस पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हर किसी ने बेहतरीन गीत गाने वाली रेणुका पंवार की विलक्षण प्रतिभा की सराहना की और उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिये आशीर्वाद दिया। रेणुका पंवार को ट्राफी, गुलदस्ते व अन्य उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज धामा के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन अर्वाचीन इण्टर काॅलेज के चेयरमैन उमेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेणुका पंवार के पिताजी विरेन्द्र सिंह, माताजी संतोष देवी, उनके भाई विक्की पंवार और सागर पंवार, बहन वर्षा पंवार, भतीजा लड़डू, सोनू चौहान, अमरपाल मेम्बर, लीलू, संजीव कुमार, शोभाराम, जितेन्द्र धामा खाप चौधरी, दीपक शर्मा, अनुज कौशिक, आयुश जैन, नितिन सिंगल, जयप्रकाश धामा, अजय शर्मा, जिया शर्मा आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।