Site icon Asian News Service

दो सौ महिलाओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजने वाला सिरफिरा गिरफ्तार,ऐसे खुली पोल

Spread the love

नई दिल्ली,16 जून (ए)। उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे सिरफिरे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन महिलाओं का पीछा कर उनको अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा था। बेहद कम समय में आरोपी ने करीब 200 महिलाओं को अश्लील फोटो व वीडियो भेज दिए। यही नहीं आरोपी अलग-अलग कॉलिंग एप के जरिये इन महिलाओं को कॉल कर परेशान भी कर रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपी को हरियाणा के बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक नगर, बहादुरगढ़, हरियाणा निवासी मनोज कुमार (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। आरोपी ने खुलासा किया है कि इसका पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी वजह से उसने सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करना शुरू कर दिया। साइबर थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले दिनों बुराड़ी निवासी 28 वर्षीय महिला ने गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर उसे अश्लील वीडियो व फोटो भेजने की शिकायत दी थी। महिला ने बताया कि वह गृहिणी है। अपने पति के साथ बुराड़ी इलाके में रहती हैं। वह फेसबुक पेज पर सौंदर्य प्रसाधन का विज्ञापन करती हैं। पिछले दिनों किसी ने उनके फेसबुक पेज से जुड़कर उनका मोबाइल नंबर लिया था। अब आरोपी नंबर लेकर उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो व फोटो भेज रहा है। यहीं नहीं अलग-अलग एप के जरिये 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर परेशान कर रहा है। सूचना के बाद उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी पवन तोमर, एसआई रिचा व अन्यों की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए।

Exit mobile version