गाजीपुर। जनपदीय पुलिस टीम ने चोरों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बाल अपचारी सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना नोनहरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने टावर की बैटरी चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बाल अपचारी व पांच अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिकअप, एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। वहीं पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर टावर की सात चोरी की बैटरी बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि गत 24 मार्च को वादी सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र पशुराम मिश्रा निवासी सिलाईच थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की तहरीर पर थाना नोनहरा पर मुकदमा पंजीकृत
किया गया था पुलिस टीम घटना का पर्दाफाश करने में लगी हुई थी। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना नोनहरा की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर सोमवार 03 अप्रैल को मिली। टीम ने चोरी की सात टावर की बैटरी व घटना मे प्रयुक्त पिकअप, एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ जनपद के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। चोरों के संगठन द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों से टावर की बैटरी चोरी कर औने- पौने दामों पर वाराणसी, गजियाबाद व दिल्ली जैसे शहरों मे बेंच कर मिलने वाले पैसों को आपस मे बाँट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के पास से तमंचे व कारतूस मिला। अन्य गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों में
बाल अपचारी काल्पनिक नाम सोहन, दिलीप कुमार पुत्र मुन्ना राम, बलवन्त बिन्द पुत्र मुनीब बिन्द निवासीगण चकताहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र सम्मत बिन्द निवासी सोनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
तथा पीयूष बरनवाल पुत्र कुलदीप बरनवाल निवासी रामकटोरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों पर कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह.स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षकअनूप यादव थाना नोनहरा, मुख्य आरक्षी विनय कुमार , आरक्षीगण चन्दनमणि तिवारी, जयन्त सिंह व अजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर, आरक्षी गण आदर्श यादव, प्रशान्त कन्नौजिया, धर्मेन्द्र कुमार व महिला आरक्षी अन्यया द्विवेदी थाना नोनहरा
शामिल रहीं।