बलिया , चार जुलाई (ए)। यूपी के बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी बेचू राम की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में शनिवार रात अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (छल कपट) और 171 एफ (चुनाव को प्रभावित करने) के तहत मामला दर्ज किया गया।
बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की छानबीन के बाद अमित पासवान , संजीत कुमार राय , सोनी श्रीवास्तव , कंचन मिश्र, सरोज बेबी और सुनीता को रविवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों ने शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान फर्जी मतदान की कोशिश की थी।