गंगटोक: दो जून (ए) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट पर जीत दर्ज करके रविवार को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सिक्किम की सत्ता में लौटा। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
सिक्किम में एसकेएम को प्रचंड बहुमत, 32 में से 31 सीट जीती

**EDS: VIDEO GRAB** Gangtok: Sikkim Chief Minister and Sikkim Krantikari Morcha (SKM) chief Prem Singh Tamang speaks with the media after party's victory in the State Assembly elections, in Gangtok, Sunday, June 2, 2024. (PTI Photo)(PTI06_02_2024_000061A)