मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुनव्वर पुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की, जिससे उन्हें वहां से जाना पड़ा।
सैनी बुधवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में गांव पहुंचे थे, जब गांव वालों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद खतौली के विधायक गुस्से में अपनी कार की ओर जाते नजर आ रहे हैं।
सैनी ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उनके दौरे का विरोध करने वाले लोग शराब के नशे में थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान होना है।