एक करोड़ बीस लाख रुपए की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

गाजीपुर,आठ मार्च (ए)। गहमर थाना पुलिस व ए.एन.टी.एफ. की संयुक्त टीम ने 410 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ एक युवा अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.2 करोड़ रूपये बताईं गईं है।
अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छह मार्च को थाना गहमर एवं एएनटीएफ की संयुक्तत टीम द्वारा थाना गहमर गाजीपुर के मंगरखाई मोड़ ग्राम बारा के पास से मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। उस युवक के कब्जे से 410 ग्राम नाजायज हेरोईन (मटमैले भूरे रंग का नशीला पाउडर), एक एन्ड्राइड मोबाइल, 2030 रुपये, आधार कार्ड,पेनकार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स व मोटर साइकिल नम्बर बीआर 44 एल 5013 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर युवक को युवक गजेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ बादल पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुफस्सिल जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त ने कहा कि यह हेरोईन चौसा बक्सर बिहार से धीरज पाण्डेय नाम के व्यक्ति से लेकर गाजीपुर के गहमर, दिलदार नगर, जमानिया क्षेत्र में ले जा कर छोटी छोटी पुड़िया में भरकर बेचता हूँ। धीरज पाण्डेय का पता व अन्य विवरण पूछा गया तो बताया कि धीरज पाण्डेय के बारे में नाम के अलावा और कुछ नही पता है। बरामदगी के आधार पर थाना गहमर पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ गाजीपुर सुरेन्द्र नाथ सिहं मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक गहमर अशेषनाथ सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी बारा उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक मय हमराह तथा उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह एएनटीएफ गाजीपुर शामिल रहे।