Site icon Asian News Service

यूपी में तीन करोड़ की मॉरफीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

बाराबंकी, 19 जून (ए) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम खस्तरिया में शनिवार को पुलिस द्वारा एक मॉरफीन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो मॉरफीन बरामद किया हैं जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है ।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा उमाशंकर त्रिवेदी को ग्राम खरसतिया नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक किलोग्राम मॉरफीन, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व बांट-माप मशीन बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हैदरगढ में मामला दर्ज किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त उमाशंकर ने पूछताछ में जानकारी दी कि वह अपने गांव के नरेन्द्र यादव के साथ मिलकर बरामद नशीले पदार्थ की तस्करी करता है । अधिकारी ने बताया कि वह नरेन्द्र यादव से नशीला पदार्थ लेता था और उसको बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी आदि के आस-पास के जनपदों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था ।

प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त पहले से अपने पास बांट-माप मशीन से तौलकर 10-20 ग्राम की छोटी पुड़िया बनाकर रखता है। पुलिस अन्य लोगो की तलाश कर रही हैं ।

Exit mobile version