गोरखपुर (उप्र), 13 दिसंबर (ए) गोरखपुर जिले के शिवपुर सहबाजगंज में 45 वर्षीय बेटे ने अपनी 82 साल की मां का शव घर में चारपाई के नीचे छिपा रखा हुआ था जिसे पुलिस ने पड़ोसियों की ओर से घर से दुर्गंध आने की शिकायत पर मंगलवार को बरामद किया।.
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने मंगलवार को घर से दुर्गंध आने की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला सेवानिवृत्त शिक्षिका थी और युवक उसका इकलौता पुत्र है। महिला अयोध्या दास इंटर कॉलेज में शिक्षिका थी. वहीं, उसके पति राम दुलारे मिश्रा बोदरवार इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. उनकी मौत दस साल पहले हो गई थी। साल 1988 में राम दुलारे मिश्रा और शांति देवी ने यह मकान बनवाया था. इसमें फिलहाल महिला और उसका बेटा निखिल रह रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि काफी मान-मनौतियों के बाद निखिल का जन्म हुआ था। राम दुलारे और शांति देवी की शादी के 14 साल बाद निखिल पैदा हुआ था. निखिल नशे का आदी था. वह घर में आए दिन मारपीट करता था। इसकी वजह से करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. किराएदार भी करीब एक महीने पहले घर छोड़ कर चले गए थे. फिलहाल घर में सिर्फ मां और बेटे ही रह गए थे। पुलिस के अनुसार, निखिल ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां की मौत 4 दिन पहले हो गई थी. वह घर में धूपबत्ती और अगरबत्ती जला रहा था. मगर, बदबू फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, “प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक शांति देवी बीमार थीं. संभवतः इसी वजह से उनकी मौत हो गई हो. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.”