रायपुर,07 सितम्बर (ए)। एक वर्ग विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को आज 15 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज जमानत का पेपर पेश नहीं किया गया। नंद कुमार बघेल अपने अधिवक्ता गजेंद्र सोनकर के साथ उपस्थित हुए थे। वही नंद कुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। 21 सितंबर की आगामी तारीख़ दी गई है।
दरअसल, नंदकुमार बघेल ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद कार्रवाई हो रही है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, ये बात सभी को पता है।