लखनऊ, 20 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने 35 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने अपने 33 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जबकि दो सीटें (मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर) पार्टी ने अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को दी है।
पार्टी की ओर से रविवार को जारी की गई प्रत्याशियों की इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहले चरण की बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद सीट सपा ने अपनी गठबंधन सहयोगी आरएलडी को दी है। पार्टी ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
